junaid nasir jaison ki jaan ki koi qeemat nahi

 



Rizwan Ahmed (Saif)


  • साहब के नज़दीक नासिर जुनैद जैसों की 
  • जान की क़ीमत ही नहीं 
  • मुतमइन ऐसे रहते हैं साहब जैसे देश में 
  • कुछ बुरा होता ही नहीं 

  • दंगाई क़त्ल करते हैं और बेख़ौफ़ घुमते हैं 
  • छाती फुलाये कुछ इस तरह 
  • मानो इस देश में कहीं कोई कानून की कीमत नहीं 
  • डर ख़ौफ़ नहीं 

  • माना के कानून हिन्दू मुसलमान नहीं देखता 
  • लगता है ये पुरानी बातें हैं 
  • मगर माफ़ करना मुस्लिमों दलितों की जान की कानून 
  • की नज़र में भी कोई क़ीमत नहीं 


  • आप राजा हो साहब और हम सब हिन्दू मुस्लिम 
  • सिख ईसाई  प्रजा हैं 
  • मगर ऐसा लगता है साहब आपको चुनाव के आलावा 
  • किसी और चीज़ की फ़िक्र ही नहीं 

  • भूतकाल में रहते हमेशा कभी वर्तमान में भी 
  • झाँक लिया करो 
  • अपनी नाकामी को हमेशा नेहरू पर डालते हो 
  • अब नेहरू की राख भी बची नहीं 

  • ना बनों वक़्त के ऐसे हाकिम के आपसे बड़ा कोई
  • हाकिम ना हो
  • ना रहो इस तरह गाफिल साहब आसमान वाले से 
  • जैसे आसमान पे खुदा ही नहीं  

  • है नज़र उसकी ज़र्रे ज़र्रे पे ज़मीन के ऊपर भी 
  • ज़मीन के नीचे सात अंधेरों में भी 
  • ज़ालिम हो मज़लूम वो रखता है सब पे नज़र
  • उसकी नज़र से कोई बचा ही नहीं  
नोट:मैं चाहता हूँ आगे भी इसी तरह कोई भी तानाशाह सरकार के बारे में इसी तरह लिखता जाऊं इसके लिए मुझे आप सब की सपोर्ट चाहिए तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ बहुत पैसा खर्च कर चूका हूँ आप लोग मुझे सपोर्ट करें 

UPI ID है 9910222746@axisbank या 9910222746 इस नंबर पर मुझे सपोर्ट करें,

या QR कोड को स्कैन करके मुझे सपोर्ट करें,


Post a Comment

0 Comments