Rizwan Ahmed 22-Oct-2020
जब आपका दिल भर जाए और आँखों में बेतहाशा आंसू आजायें
तू उस अल्लाह से चुपके से
बातें कर लिया करो,
वो सब जानता है लेकिन आपसे सुनना चाहता है,
ज़बान दराज़ लोगों से डरने का कोई फायदा नहीं वो तो बोल बाल के
अपने दिल की भड़ास निकल लेते हैं
डरो उन लोगों से जो सह जाते हैं क्योंकि वो
मामला अल्लाह के सुपुर्द कर देते हैं
जहाँ नाइंसाफी की कोई गुंजाईश नहीं होती.
लोगों के सामने मुस्कुराते रहा करो और अल्लाह के सामने गिड़गिड़ाते रहा करो
क्योंकि दुनिया मुस्कुराने वालों को
पसंद करती है
और अल्लाह गिड़गिड़ाने वालों और डरने वालों को
पसंद है,
इंसान चेहरा तो साफ रखता है जिस पर लोगों की नज़र होती है
मगर दिल को साफ नहीं रखता
जिस पर अल्लाह की नज़र होती है,
जब आप अल्लाह की खातिर अपने आपको बुराई से दूर
रखते हो
तो वो आपको दूसरों के हाथों
रूसवा नहीं होने देता,
सूरे युसूफ सिखाती है
बीमार सेहतयाब हो जाते हैं
खोये हुवे मिल जाते हैं
मुश्किलें आसानियों में बदल जाती हैं
और ग़म खुशियों में बदल जाते हैं
बेशक ये सब अल्लाह के हुक्म से है,
हर टूटी हुई उम्मीद मुझे
मेरे अल्लाह से जोड़ती है
0 Comments