Most 5 dangerous role in bollywood

बॉलिवुड के वो पांच रोल जिन्हे देख कर बच्चे तो किया बड़ों की भी रूह काँप गई थी, 


Rizwan Ahmed 04-Oct-2020

मै आपका दोस्त रिज़वान अहमद एक बार फिर से हाज़िर हूँ बॉलीवुड की एक दिलचस्प जानकारी के साथ, 

बॉलीवुड की फिल्मों में कुछ रोल ऐसे हुवे हैं जो दिमाग से निकाले नहीं निकलते, दरअसल इन रोलों को फिल्मो में डालने का मकसद फिल्मों में रोमांच पैदा करने के साथ साथ सिनेमा हॉल के अंदर दर्शकों को डरा कर रोमांचित करना भी होता था,

आइये बात करते हैं ऐसे पांच किरदारों की जिन्होंने वाकई में रोमांचित करने के साथ साथ दर्सकों को डराया भी खूब है,    


1  लज्जा संकर 


प्रीति जिंटा और अक्षय कुमार की फिल्म संघर्ष में लज्जा शंकर नाम का एक बहुत ही भयानक रोल निभाया गया जिस को निभाने वाले एक्टर का नाम आशुतोष राणा है,   आशुतोष राणा ने भी इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया था जब जब स्क्रीन पर आये दर्शकों को भरपूर डराया,

 

  कूका 



त्रिमूर्ति फिल्म में ये कूका नाम का किरदार बहुत फैमस हुआ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ अनिल कपूर शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में थे, इस फिल्म में पहले अनिल कपूर की जगह संजय दत्त थे फिल्म की काफी शूटिंग भी संजय दत्त को लेकर हो चुकी थी,  लेकिन उस समय संजय दत्त को जेल हो जाने के कारण अनिल कपूर को लेकर फिल्म के कई हिस्से दोबारा शूट करने पड़े, कूका ने भी लोगों डराया और खूब गुस्सा दिलाया,

 

3    मकड़ी 



शबाना आज़मी ने बड़ा ज़बरदस्त किरदार मकड़ी की भूमिका लिए अदा किया था , इसमें कोई दो राय नहीं शबाना आज़मी ने मकड़ी फिल्म जो चुड़ैल की भूमिका की थी बहुत समय तक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं थीं,

 
 

4    रमन राघव:


नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी वो नाम जोआज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं अगर आप में से किसी ने रमन राघव फिल्म देखी होगी तो उनको बखूबी ये किरदार याद होगा किस कदर दर्शकों के दिलो दिमाग में इस किरदार ने दहशत बिठाई थी,

  

5    धीरज पांडेय:


मर्डर 2 का ये किरदार अपनी सनक और वहशीपन से काफी मशहूर हुवा था जब जब ये किरदार स्क्रीन पर दिखाई दिया समझो दर्शकों का बीपी हाई हुवा, 
इस किरदार को बस लड़कियों की चीखें सुंनना पसंद थी और चीखे सुनने के लिए लड़कियों को तड़पा तड़पा कर मारता था,   
Thanks For Reading 

Post a Comment

0 Comments