qeemti baten

 

Rizwan Ahmed. (Saif)


कुछ कीमती बातें।


मौत की आखरी हिचकी तक खुला रहने वाला दरवाजा तौबा का है

तक़दीर को हरा देने वाली शय दुआ है

हमेशा हक़ की राह दिखाने वाला इंसान का सच्चा साथी ज़मीर होता है


some valuable things.

Repentance is the door that remains open till the last hiccup of death.

Prayer is the thing that defeats fate.

Conscience is the true companion of a man who always shows the right path.


नोट:  मेरी इस वक़्त अलग से कोई कमाई नहीं है  मैं तीन सालों से इस वेबसाइट को चला रहा हूँ मेहनत कर रहा हूँ इस वक़्त थोड़ा परेशानियों में चल हूँ रहा मेरा मेहनताना समझ कर मेरी  इस QR कोड को स्कैन करके मदद करें,  या फिर इस नंबर पर मदद करें 9910222746


जब आप किसी चीज़ के बारे में बहूत ज्यादा सोचते हो, तो यक़ीन मानों आप सिर्फ अपने आपको तकलीफ पहुंचाते हो,
When you think too much about something, believe me you only hurt yourself,



जब इंसान इमान को सामने रख कर फैसले करता है तो अपनी नफ़्स और लोगों को तकलीफ तो होती है लेकिन हक़ीक़त में यही फैसले सही होते हैं और इसका पता आख़िरत में चलेगा, 

When a person takes decisions keeping faith in front, then his self and people suffer, but in reality these decisions are correct and it will be known in the hereafter.

तुम्हे उलेमाओं की क़द्र और क़ीमत तब महसूस होगी जब तुम्हारी औलाद बेईमान बन कर तुम्हारे आमालनामे गुनाहों की तादाद बढ़ाएगी, और उन्हें ईमान सिखाने वाला कोई ना होगा,   

You will feel the importance and value of Ulemas when your children will increase the number of sins in your deeds by being dishonest, and there will be no one to teach them faith.

ज़िन्दगी एक मुसलसल जंग है नेकियां करोगे तो समझ लो जीत रहे हो, गुनाह करोगे तो समझ लो हार रहे हो, जीत रहे हो तो समझ लो जन्नत सामने है, हार रहे हो तो समझ लो जहन्नुम मक़द्दर है,   

Life is a continuous war, if you do good deeds then understand that you are winning, if you do sin then understand that you are losing, if you are winning then understand that heaven is in front, if you are losing then understand that hell is your destiny,

ज़िन्दगी को कभी मंज़िल मत समझें ज़िंदगी एक सफर है और सफर में आने वाली मुश्किलें सफर के साथ खत्म हो जाती हैं, आपकी आखरी मंज़िल आख़िरत है और आख़िरत को बनाने की मेहनत करें, 

Never consider life as a destination, life is a journey and the difficulties in the journey end with the journey, your final destination is the hereafter and work hard to make the hereafter,

इंसान का असली सरमाया उसकी सोच है, उसी से वो खुश रहता है , उसी से वो परेशान होता है, उसी से वो ईमान क़ुबूल करता है , उसी से वो कुफ्र के अंधेरों में डूब जाता है, उसी से वो तरक्की करता है, उसी से मायूसियों में डूब जाता है,

The real wealth of a man is his thinking, because of that he remains happy, because of that he gets upset, because of that he accepts faith, because of that he drowns in the darkness of disbelief, because of that he makes progress, because of that he drowns in despair,

कुछ लफ़्ज़ जो आधी रात को जाग कर लिखे जाते हैं उन्हें तब्दील करने की ज़रूरत नहीं पड़ती,

Some words that are written awake in the middle of the night do not need to be change,


कितने ताज्जुब की बात है जो लोग हमें दुःख ना देने के दावे करते हैं वही लोग हमारे वजूद  का ढेर बना देते हैं,

How surprising it is that those people who claim not to hurt us, they make a soel heap of our existence.




कुछ ताल्लुक़ कुछ रिश्ते ऐसे परिंदों की तरह होते हैं जो खुला दरवाज़ा देख कर भी नहीं उड़ते,

Some relationships are like birds that do not fly even after seeing an open door.,




No comments

Powered by Blogger.