king is back


Rizwan Ahmed (Saif)


सावधान बाबर आज़म क्योंकि विराट कोहली वापस  रहा है,


King Is Back 

विराट कोहली इस वक़्त शेर की तरह दहाड़ते हुवे शिकार करते जा रहे हैं, जहाँ से कुछ वक़्त के लिए छोड़ा था वहीँ से शुरू कर रहे हैं  

क्योंकि ICC ODI रेकिंग में विराट कोहली को ज़बरदस्त फायदा हुवा है और अब विराट कोहली धीरे धीरे एक बार फिर से अपने पहले वाले रंग में लौट रहे हैं,

श्रीलंका हो या बंगलादेश विराट कोहली की फॉर्म ज़बरदस्त रही, उसका फायदा उन्हें ODI की रैंकिंग में मिला, ODI की रैंकिंग फ़िलहाल पाकिस्तान के बाबर आज़म 887 अंकों के साथ नंबर 1 पे चल रहे हैं नंबर 2 साउथ अफ्रीका के  दुसेन चल रहे हैं, जिनके अंक इस वक़्त 766 हैं और  उसके बाद 759 अंकों के साथ 3 नंबर पर डी कॉक चल रहे हैं कोहली इस वक़्त 750 अंकों के साथ 4थे नंबर पर हैं, 


ये कहना ज़रा भी गलत नहीं होगा के शेर अब शिकार पर फिर से निकल चूका है, बीते एक महीने में विराट कोहली ने ODI में तीन शतक लगाए हैं, जिसमे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक लगाए हैं, 

और इसी का फायदा उन्हें ODI रैंकिंग में मिला है, विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच में सबसे  जयदा 283 रन 141 के ऊपर के औसत से बनाये हैं, सर्वाधिक उनका स्कोर 166 रहा पहले कोहली 8वे स्थान पर थे चार पायदान का उछाल लेते हुवे कोहली सीधा चौथे स्थान पर आ गए हैं, हो सकता है के अब हम सबको विराट कोहली बहुत जल्दी नंबर 1 के स्थान पर देखने को मिलें, 

मैं आपको बताता चलूँ रैंकिंग अपडेट कैसे होती रैंकिंग का फार्मूला किया है ICC के द्वारा जो रैंकिंग अपडेट होती है वो हर सीरीज़ के बाद होती है, 15 जनवरी को भारत श्रीलंका की सीरीज़ खत्म हुई उसके बाद रैंकिंग अपडेट हुई 16 जनवरी को नई रैंकिंग आई, अब भारत न्यूजलैंड की सीरीज़ खत्म होगी उसके बाद फिर से अपडेट हो कर नई रैंकिंग आएगी, यही ICC का फार्मूला है हर सीरीज़ के ख़त्म होने के बाद रैंकिंग अपडेट होती है, 


लेकिन अब बाबर आज़म को सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि उनकी ODI की बादशाहत खतरे में नज़र आ रही है T20 के नंबर 1 एक ताज तो रिज़वान से सूर्यकुमार यादव पहले ही छीन चुके हैं,

इस रिपोर्ट में फिलाहल मैं इतना ही कहना चाहूंगा के शेर अपने शिकार पर निकल चूका है

VIRAT KOHLI KE 1 MATCH MEI 10 BADE RECORDS


   

No comments

Powered by Blogger.