Story of four thugs hind and english


Rizwan Ahmed 20-Nov-2020

किसी गाँव में चार ठग रहते थे वो अलग अलग तरीकों से लोगों को ठगा करते थे वो अक्सर गाँव की तरफ आने वाले रास्ते पर बैठ जाते थे लोगों को ठगने के लिए,

मैं आपका दोस्त रिज़वान अहमद आज के अपने इस ब्लॉग मैं एक छोटी सी कहानी के ज़रिये ये बताने की कोशिस करूँगा, के कभी भी हमें एक तरफा बात सुन कर कोई फैसला नहीं लेना चाहिए हमें पहले उस बात की थोड़ा तहकीकात कर लेना चाहिए, मेरा मकसद है अपने उन भाइयों को ये बात समझा सकूँ जो मीडिया द्वारा चलाये गए मुस्लिमों और इस्लाम के खिलाफ चलाये जा रहे झूंठे परोपगंडों पर बिना जांच पड़ताल किये यकीन कर लेते हैं मिसाल के तौर पर तीन तलाक़ हलाला या आतंकवाद की बातें और अब नया उदहारण कोरोना फ़ैलाने की साजिशें जिसमे मुसलमानो का नाम खूब उछाला गया जब के हकीकत इसके बिलुकल उलट निकली, 

एक बार उन्होंने देखा एक आदमी बकरी ले कर गाँव की तरफ चला आ रहा है बकरी लाने वाले को देख कर उन चारों  ठगों ने कोई मशवरा किया और मशवरा करने के बाद चारों एक दुसरे से दूरी बना कर अलग अलग जगह पर खड़े हो गए,


जब वो बकरी वाला पहले ठग के करीब पहुंचा तो ठग उस के पास गया और जा कर बोला भाई साहब कुत्ता बड़ा प्यारा है कहाँ से लाये और कितना का लाये, ये सुन कर बकरी वाले को बहुत हैरत हुई, वो  बोला आपका दिमाग तो ख़राब नहीं हो गया ये कुत्ता नहीं बकरी है,  ठग ने कहा नहीं भाई साहब आपको गलत फहमी हुई है ये कुत्ता है बकरी  वाले को उस ठग की बात पर बड़ा गुस्सा आया लेकिन वो चुपचाप आगे बढ़ गया,

थोड़ी दूर चलने के बाद दूसरा ठग उसे मिला जो मशवरे के मुताबिक़ तैयार खड़ा था, बकरी वाले के नज़दीक आने पर वो ठग बोला के जनाब कहाँ से आ रहे हो और कुत्ता तो बड़ा ही आलिशान है आपका, इतना सुनना था के बकरी वाले के गुस्से का पारा सातवें आसमान तक चढ़ गया और वो गुस्से में आग बबूला हो कर बोला जाओ जाओ अपना काम करो आप तो लगता है अंधे हो जिसको बकरी और कुत्ते का फर्क मालूम नहीं, और ये बात बोल कर वो गुस्से में ही आगे बढ़ गया, 

थोड़ी दूर चलने के बाद उसे आगे तीसरा ठग नज़र आया जो पहले ही से प्लान के मुताबिक़ तैयार खड़ा था बकरी वाले को देख कर वो मुस्कुराता हुवा बकरी वाले की तरफ आगे बढ़ा दुआ सलाम किया और खरियत पूछी, उसके बाद बोला कहाँ से तशरीफ़ ला रहे हैं आप और ये कुत्ता पालतू है किया आपका बहुत ही खूबसूरत कुत्ता है, अब बकरी वाले का माथा ठनका उसके दिमाग में बकरी के मुताल्लिक शक पैदा हुवा वो अंदर ही अंदर अपने दिमाग में सोचने लगा कहीं ये सच में ही तो कुत्ता नहीं जो मुझे बकरी नज़र आ रहा है, लेकिन फिर भी मन को मार कर उसने उस ठग को जवाब दिया भाई साहब ये आपकी गलत फहमी है ये कुत्ता नहीं बकरी है, और ये बात कह कर वो अपने दिमाग में बकरी और कुत्ते के बीच का फ़र्क़ समझने की कोशिस करते हुवे भारी मन से गाँव की ओर चल पड़ा, 

कुछ दूरी तय करने के बाद उसे चौथा ठग मिला, और उसने भी बकरी वाले को बड़े अदब से दुआ सलाम किया और बकरी वाले की खैरियत पूछने के बाद उससे यही जुमले कहे, के आपका कुत्ता बहुत अच्छा है कहाँ से लाये हो, किया आप इसको मुझे दे दोगे,

अब बकरी वाला पूरी तरह परेशान और शक में पड़ चूका था, वो सोचने लगा के लगता है बकरियों के सौदागर ने मुझे बेवक़ूफ़ बना दिया है मुझे बकरी की जगह कुत्ता दे दिया है, अगर मैं इस कुत्ते को गाँव में ले कर गया तो पूरा गाँव मुझ पर हंसेगा मेरा मज़ाक बनाएगा, पूरा गाँव मुझसे कहेगा के कैसा बेवक़ूफ़ आदमी है बकरी समझ कर कुत्ता खरीद लाया, इसको बकरी और कुत्ते का फ़र्क़ ही नहीं मालूम नहीं है, 

वो बकरी वाला वहीँ एक पत्थर पे बैठ कर सोचने लगा के अब किया करूँ पैसे तो गए ही गए इस कुत्ते के चक्कर में जी हाँ अब उस बकरी वाले को भी इस बात का पूरा यकीन हो गया था के ये नहीं कुत्ता है के पैसे तो चले गए अब इज़्ज़त ना चली जाये बस यही सोच कर वो उस बकरी को वहीँ जंगल में छोड़ कर गाँव की तरफ चल निकला खाली हाथ, 

वो चारों ठग छुप कर ये सारा नज़ारा देख रहे थे और मुस्कुरा रहे थे और वैसे भी उनका यही प्लान था उनको पता था के ये बकरी वाला आखिरकार शक में पड़ कर यही सब करने वाला है, सोचने वाली बात अब ये है के अगर वो बकरी वाला थोड़ी हिम्मत कर के उस बकरी को लेकर गाँव में चला जाता तो सच उसके सामने आ जाना था , क्योंकि वो कुत्ता नहीं हकीकत में बकरी ही थी इस लिए गाँव में उससे किसी ने कुछ नहीं कहना था अगर कोई कुछ कहता भी या पूछता भी तो यही बात पूछता के बकरी कितने की लाये, 

यही हाल आजकल हमारे उन भाइयों का है जो इस बिकाऊ मीडिया की टी आर पी बढ़ाने के लिए की गईं मसालेदार बातों को सच समझ कर मुसलमानों प्रति अपने दिल मे नफरत लिए घूम रहे हैं क्योंके वो एक तरफ बातें सुन रहे हैं, मैं हाथ जोड़ कर अपने भाइयों से गुज़ारिश करता हूँ भाइयो ये मीडिया किसी की सगी नहीं है ये सरकार की गुलाम दौलत की पुजारी मीडिया है,

किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें चाहिए के जिस धर्म के में ये बातें हो रही हैं दरअसल ये बातें सही हैं या गलत ये बातें हमें सही में जानने की ज़रूरत है आजकल इंटरनेट पर सबकुछ मौजूद है,        


There were four thugs in a village, they used to cheat people in different ways, they often used to sit on the path coming towards the village to cheat people,


I am your friend Rizwan Ahmed in my blog today, I will try to tell you through a short story, that we should never take a decision after listening to one-sided talk, we should first examine it a bit, my motive Can I explain this to my brothers who believe without any investigation on the false propaganda being run by the media against Muslims and Islam, for example, three divorces, halala or talk of terrorism and now a new example of spreading corona The conspiracies in which the name of Muslims was spurned a lot when the reality turned out to be exactly the opposite,


Once they saw a man taking a goat and walking towards the village, on seeing the goat fetter, those four thugs consulted and after consulting the four, they kept a distance from each other and stood in different places.


When that goat came close to the thugs first, the thug went to him and said, "Brother, the dog is very cute, where did he get it and how much did he get? It was astonishing to the goat person, that he did not disturb your mind This dog is not a goat, the thug said, no, brother, you have misunderstood, this dog is a goat person got very angry on that thug but he went ahead quietly.


After walking a little distance, he found the second thug who was standing ready according to the advice, when the goat came close, where did the thugs come from, and your dog is very lazy, so much to hear that the goat's anger The mercury climbed up to the seventh sky, and he furiously extinguished the fire, go and do your work, you seem to be blind who does not know the difference between a goat and a dog, and by speaking this he went ahead in anger,


After walking a little distance, he saw the third thug who was already standing according to the plan, seeing the goat, he smiled and proceeded towards the goat and saluted his blessing and asked Khariyat, after which he said where to bring Tashrif You and this dog are domesticated, you are a very beautiful dog, now the goat's head was taken into his mind, he was born with a suspicion of goat, he started thinking in his mind somewhere, is it really not a dog that is a goat Seen, but still beating the mind, he responded to that thug. Brother, this is your misconception, this dog is not a goat, and by saying this, he tries to understand the difference between goat and dog in his mind. While doing this, he walked towards the village with a heavy heart,


After going some distance, he got the fourth thug, and he also saluted the goat with great admiration and after asking the goat's well, he said to him that your dog is very good, where did you bring it from? Give it to me


Now the goat was completely upset and in doubt, he started to think that the goat merchant has made me stupid, gave me a dog instead of goat, if I moved this dog to the village, then the whole village Laughing at me will make fun of me, the whole village will tell me what a stupid person a goat is and bought a dog, it does not know the difference between a goat and a dog,


That goat person sat on a stone and started thinking that now that he had lost the money, now that goat person was convinced that it is not the dog that the money is going Now that the honor does not go away, just thinking that he left that goat in the forest and walked towards the village empty handed,


They were seeing all these visions hiding and smiling and they had the same plan anyway, they knew that this goat is going to finally do all this while in doubt, the thing to think now is if that goat If the person would go to the village with that goat after daring a little, the truth had to come in front of him, because that dog was not a goat in reality, so no one had to say anything to him in the village, if anyone says anything or even asks. The same thing asks how much the goat brought


This is the situation of our brothers nowadays, who are realizing the spicy things done to increase the TRP of this salable media, they are roaming with hatred in their hearts for the Muslims, because they are listening to one side, I folded hands I request my brothers, brothers, this media is not the right of anyone, it is the priestly media of the government's slave wealth.

Before reaching any conclusion, we need that the religion in which these things are happening, actually these things are right or wrong, we need to know these things right nowadays everything is available on the Internet,

No comments

Powered by Blogger.