Ertugul ke 6 jaanbaz jasoos

ड्रामा एर्तुग्रुल ग़ाज़ी और चारो तरफ होने वाले उसके चर्चे वेब सीरीज़ की दुनिया की सनसनी एर्तुग्रुल ग़ाज़ी 2014 से चल रहा ये ड्रामा 2020 से पहले तक इसके बारे में कोई कुछ नहीं जानता था, लेकिन जब लोगों को इसके बारे में पता चला तो इस ड्रामे ने सफलताओं के तमाम रेकॉर्डों को अपनी शोहरत तले कुचल दिया,

Rizwan Ahmed 02-Nov-2020

दोस्तों मेरा नाम रिज़वान अहमद है और आज मै  बात कर रहा वेब सीरीज़ एर्तुग्रुल ग़ाज़ी की,इंटरनेट की दुनिया की सनसनी एर्तुग्रुल ग़ाज़ी शायद ही फिल्मोऔर वेब सीरीज़  में रूचि रखने वाला कोई ऐसा शख्स हो जो एर्तुग्रुल ग़ाज़ी के नाम से वाकिफ ना हो 

बच्चा हो जवान हो बूढा हो जिसको देखो वो आज एर्तुग्रुल ग़ाज़ी का दीवाना है इतिहास पे आधारित एर्तुग्रुल ग़ाज़ी ड्रामे ने  दुनिया भर के लोगों को दीवाना बनाया हुवा है आज हम बात करने जा रहे हैं एर्तुग्रुल ग़ाज़ी के ऐसे 6 जासूसों की जिन्होंने इस्लाम और एर्तुग्रुल की मोहब्बत में कभी अपनी जान तक परवाह नहीं की जाम-ए-शहादत पीने की चाहत उनके दिलों में घर बनाये हुवे थी, 

चलिए आगे बढ़ते हैं बात करते हैं एर्तुग्रुल के 6 जानिसार बहदुर जासूसों की 


6 आरफीन (अफिसन बे)


दोस्तों सफ़ेद दाढ़ी वाले आरफीन यानि अफसीन बे एर्तुग्रुल के ख़ास जासूसों में एक थे जो पादरी बन कर ईसाईयों का हिस्सा बनकर अपने जान पर खेले और एर्तुग्रुल को फतह दिलाने में ख़ास किरदार निभाया इन्होने इसी भेस में टीटूस और उस्ताद-ए-आज़म की ख़बरें एर्तुग्रुल तक पहुंचाई  सलीबियों का पहला किला फतह कराने में एफसीन बे का बहुत बड़ा योगदान है,
एक वक़्त ऐसा भी आया था के ये पकडे गए थे लेकिन लाशों के ढेर में खुद को छिपा कर ये बच निकलने में कामियाब हो गए 

5 अब्दुर्रहमान 


दोस्तों अब्दुर्रहमान की जासूसी ज्यादा अहम् इस लिए है क्योंकि इन्होने एर्तुग्रुल के सबसे बड़े दुशमन नोयान की जासूसी उसकी कछार में घुस कर की ये नोयान के साथ मिल गये और अपनी वफ़ादारी नोयान से साबित करने के लिए अपनी गर्दन तक कटाने के लिए तैयार हो गए थे,
नोयान को अब्दुर्रहमान पर पूरा यकीन हो गया उसके बाद ये नोयान के हर प्लान से एर्तुग्रुल को पहले ही आगाह कर देते थे लेकिन जब नोयान को अब्दुर्रहमान की असलियत पता चलती है तो वो अब्दुर्रहमान को इतना मरता है के समझो जान से ही मार देता लेकिन इंसान की मौत का टाइम जो जब तक अल्लाह के तरफ से मुकर्रर है उससे पहले कभी किसी को मौत नहीं आ सकती ;लिहाजा एर्तुग्रुल का बड़ा भाई जब नोयान के ठिकाने पर  हमला करता है तो अब्दुर्रहमान बिलकुल मौत की हालत में वहां मिल जाता है इस तरह अब्दुर्रहमान की जान अल्लाह के करम से बच जाती है और एर्तुग्रुल को इस जासूस की वजह से बड़ी कामियाबी भी मिलती है, 

4 दुमरूल 



दोस्तों दुमरूल एर्तुग्रुल ग़ाज़ी का ख़ास सिपाही था और ये भेस बदल कर इसाईओं के किले में जासूसी  पहुँच गया वहां आलवीन उस्ताद के साथ दुकान खोल लेता है दरअसल वेसिलस की मंगेतर यानी गवर्नर की बेटी हेलना बामसी से प्यार करती थी हेलना कमांडर वेसिलस की हर खबर हर साजिश दुमरूल को आकर बताती और डुमरूल जान पर खेल कर वो खबर एर्तुग्रुल तक पहुंचाता, दुमरूल कमांडर वेसिलस  के खिलाफ लड़ाई में एर्तुग्रुल का साथ देता वेसिलस की हर चाल को नाकाम करवाता है, 
आख़िरकार दुमरूल एरकबोका के खिलाफ एक लड़ाई में शहीद हो जाता है 

3 उस्ताद आलवीन


उस्ताद आलवीन पहले एर्तुग्रुल के जानी दुश्मन ओराल का गुलाम था जिसकी जान एर्तुग्रुल ने खुद ओराल से ही बचाई थी जिसके बाद इसने एर्तुग्रुल के लिए जासूसी करना शुरू कर दिया आलवीन और डुमरूल दोनों ही ताजिर बन कर इसाईओं के किले में दूकान चालते  दोनों ही एर्तुग्रुल के लिए जासूसी  थे अपनी सूझ बूझ से इसाईओं की हर चाल को नाकाम करते थें आख़िरकार उस्ताद आलवीन ओराल के हाथों एक दिन शहीद हो जाते हैं,

2 कमांडर आरिस 


वैसे तो आरिस एर्तुग्रुल का बहुत बड़ा दुश्मन था लेकिन जब एर्तुग्रुल आरिस को पकड़ लेता है तो उसको एक टास्क करने के  लिए बोलता है एर्तुग्रुल उससे कहता है के तुम सुल्तान के सामने सादतीन कोबैक के खिलाफ गवाही दो तो मै तुम्हे छोड़ दूंगा और फिर एर्तुग्रुल उसको रिहा कर देता है जिसका आरिस को ज़रा भी यकीन नहीं था एर्तुग्रुल की इस बात से मुतास्सिर होकर आरिस इस्लाम कुबूल कर लेता है और एर्तुग्रुल के लिए जासूसी करता है और फिर एक दिन आरिस नोयान के हाथों जाम-ए-शहादत नोश कर लेता है,

1 मर्गन 



शुरू से मंगोलो का सिपाही रहा मर्गन की कोनसी अदा अल्लाह को पसंद आती है जो इसे ईमान की दौलत से
अल्लाह नवाज़ देता है ये कोई नहीं जानता कहा तो यहाँ  तक भी जाता है के नोयान की मौत की वजह भी मर्गन ही बना था एर्तुग्रुल के किये एक हमले से जान बचा कर बच निकलने के =काफी आरसे बाद जब मर्गन वापस आता है तो वो इस्लाम कुबूल किये होता है  मर्गन मंगोलों के खत इधर से उधर पहुंचाता था लें पहले वो खत एर्तुग्रुल के पास लाता था फिर एर्तुग्रुल के मुताबिक खत की नक़ल करके मंगोलो को सोंपता था लेकिन जब उसका भेद खुला तो मंगोलो ने उस पर बहुत ज़ुल्म किया और आखिरकार उसको शहीद कर देते हैं,


No comments

Powered by Blogger.