ज़रूरत पड़ने पे उसके सर पे टोपी वक़्त पड़ने पे मेरे माथे पे उसका तिलक होता है
उसकी माताजी के मरने पे मेरी आँख में आंसू मेरे वालिद के मरने पे वो मेरे संग रोता है
Rizwan Ahmed 18-Oct-2020
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
आती है मेरे मुल्क से रोज आवाज़ पांच वक़्त मस्जिद से अज़ान की
कानों को खुश करती है सदा मंदिर की घंटी गुरुबाणी और पुराण की
नरेश महेश मेरे दोस्त हैं राधा सुनीता शुशीला मेरी बहन की हैं सहेलियां
दीवाली की गुंजियां कभी ईद की सिवइंया शान है हमारे दस्तरखान की
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
कब्रिस्तान भी अदब से साथ जाते हैं श्मशान जाते हुवे भी आंसू आते हैं
मिट्टी भी कब्र में संग संग डालते हैं मिल कर चिता को भी आग लगाते हैं
ज़रूरत पड़ने पे उसके सर पे टोपी वक़्त पड़ने पे मेरे माथे पे उसका तिलक होता है
उसकी माताजी के मरने पे मेरी आँख में आंसू मेरे वालिद के मरने पे वो मेरे संग रोता है
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
है तुमको बहुत प्यारा अपना धर्म मेरा मज़हब मुझे भी अज़ीज़ है
धर्म मज़हब तो हैं दिल की बातें भला ये भी कोई लड़ने की चीज़ हैं
तुमको मुबारक तुम्हारा धर्म मेरा मज़हब मुझको मुबारक रहने दो
बाहर समाज में हम हैं हिंदुस्तानी बस हमें हिंदुस्तानी ही रहने दो
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
लड़ाते हैं हम सब को नेता लोग इन्हे इसके सिवा कोई काम नहीं
कुर्सी से है इन्हे मतलब इनका इंसानियत की किताब में नाम नहीं
कभी बन जाते हैं ये हिन्दुओं के मसीहा कभी मुस्लिमों के हमदर्द भी
कुर्सी ही में बसी है मगर इनकी जान यही है इनके लिए सर दर्द भी
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
आओ मिलकर इनको दिखाएँ हम सब हमेशा से हैं भाई भाई
साथ मिलकर खड़े होंगे हम अगर किसी पर ज़रा आंच आई
इनकी चालाकी भरे पैंतरे अब हम ज़रा भी और ना चलने देंगे
किसी का बाल बांका ना होने देंगे घर न किसी का जलने देंगे
हां मै बहुत बहुत खुशनसीब हूँ के मै हिंदुस्तानी मुसलमान हूँ
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई मेरे दोस्त हैं मै इनका जांनिसार हूँ
0 Comments