One Song one voice Mohammad Rafi two different Popular actors, and one actress, see who has done good acting,
रिज़वान अहमद 22 सितम्बर 2020
दोस्तों आज मै आपके लिए एक ऐसी अद्भुत जानकारी लेकर आया हूँ जिसे देख कर आप हैरान हो जायेंगे,
मोहम्मद रफ़ी और लता मंगेशकर द्वारा गाया हुवा एक बहुत ही शानदार गीत जो पहले रेखा और
अमिताभ बच्चन पे फिल्माया गया था लेकिन किसी कारणवश उस गीत को दोबारा संजय खान और रेखा पर फिल्माया गया , क्योंकि रफ़ी साहब की एक खासियत थी के वो जिस एक्टर के लिए गाना गाते थे तो उस गाने का अंदाज़ बिलकुल इस तरह होता था,. के सुनने वाले गीत के शौक़ीन बहुत आसानी से बिना गाना देखे अंदाज़ा लगा सकते थे के ये गाना किस हीरो पर फिल्माया गया है, मैंने दोनों गानों को एक ही गाने में टुकड़ों में जोड़ दिया है, आप गाना देख कर बताइये, किस एक्टर पर ये गाना ज्यादा अच्छा लगता है,, पहली वीडियो में एडिट किया हुवा गाना है, दूसरी वीडियो में अमिताभ और रेखा का ओरिजिनल गाना है, तीसरी वीडियो में संजय खान और रेखा का ऑरिजिनल गाना है ,, देखिये और कमेंट कीजिये,,
Thankyou For Watching .......
Rizwan Ahmed www.shayriwaliduniya.com
0 Comments