allah hu akbar


Rizwan Ahmed (Saif) 07


-14-2022

बड़ी सी दुनिया, बड़ी से दुनिया में करोड़ों लोग, करोड़ों लोगों की हज़ारों अलग अलग भाषाएँ (ज़बाने) हर किसी की अपनी अलग अलग ज़रूरत और एक मेरा आलीशान अल्लाह,  

ये करोड़ों लोग अपनी हज़ारों ज़बानों में अपनी अलग अलग ज़रूरतों को एक साथ एक वक़्त में अल्लाह से मांगे, सोचो अगर सिर्फ दस बीस लोग एक साथ एक वक़्त में कुछ अलग अलग बोलें तो शोर बन जाता है, किसी सुनने वाले को कुछ समझ नहीं आता है, मगर अल्लाह कैसा आलीशान है वो इन्ही करोड़ों लोगों की हज़ारों अलग ज़बानों को एक वक़्त में साफ़ साफ सुन भी सकता है समझ भी सकता है, और हर किसी की ज़रूरत को पूरी करेगा, यकीन मानों अल्लाह की कसम वो करोड़ों लोगों को जो वो मांगते हैं वो सब देगा, और उसके ख़ज़ानों में इतनी भी कमी नहीं आएगी जितनी समुन्दर में अगर सूईं डुबो कर निकाली जाए, सूईं के छेद में जितना पानी लग कर बाहर आये और समुन्दर में उतनी पानी की कमी हो जाए, अल्लाह की कसम अल्लाह के ख़ज़ानों में उतनी भी कमी नहीं आएगी, 

अल्लाहु अकबर 

Big world, billions of people in the biggest world, Millions of people in thousands of different languages ​​(languages) Everyone has their own different needs and one my majestic Allah,

These crores of people in their thousands of tongues ask Allah for their different needs at the same time, imagine if only ten or twenty people together say something different at a time then it becomes a noise, no one who hears understands anything. It comes, but how majestic Allah is, He can even understand clearly at a time thousands of different tongues of these millions of people, and will fulfill the need of everyone, believe that the oath of Allah is to those crores of people who They ask, he will give, and his treasures will not decrease as much as if a needle is taken out by dipping in the sea, the amount of water that comes out of the needle's hole and the water becomes less in the sea, swear to Allah. There will not be so much reduction in the treasures of

Allah Hu Akbar 



No comments

Powered by Blogger.