Rafi sahab ka sangeet safar mahmood ke sath Part 1

 मोहम्मद रफ़ी साहब का संगीत सफर महमूद जी के साथ 


Rizwan Ahmed 16-Dec-2020

मैं आपका दोस्त रिज़वान अहमद आज आपके लिए एक दिलचस्प जानकारी ले कर हाज़िर हुवा हूँ  मोहम्मद रफ़ी साहब का संगीत सफर महमूद जी के साथ.. ]

दोस्तों मोहम्मद रफ़ी साहब ने महमूद के लिए कुल 85 गीत गाये हैं रफ़ी साहब ने महमूद के लिए पहला गीत जो के आशा भोसले के साथ हावड़ा ब्रिज के लिए गया था जो 1958 में रिलीज़ हुई थी गाने के बोल इस प्रकार थे  (गोरा रंग चुनरिया काली) 



 उसके बाद 1958 में फिल्म आई परवरिश में मन्नाडे के साथ रफ़ी साहब ने महमूद के लिए गीत गया जिसमे महमूद राजकपूर के साथ नज़र गीत के बोल हैं (ओ मामा ओ मामा )


फिर 1959 में फिल्म आई छोटी बहन में रफ़ी साहब ने महमूद के लिए एक गीत गाया है जिसके बोल हैं (मैं रिक्शा वाला मैं रिक्शा वाला हूँ चार के बराबर मैं दो टांग वाला) 



1960 में  फिल्म आई काला आदमी इस फिल्म में रफ़ी साहब का एक गीत है जो महमूद जी पर फिल्माया गया है गीत के बोल इस प्रकार हैं (हम भी तो तेरे दीवाने हैं )


फिर 1960 ही में एक फिल्म और आई रोड नंबर 303 इस फिल्म में रफ़ी साहब ने दो गाने गाये हैं पहला गीत मन्नाडे जी के साथ में है गीत के बोल हैं (बुरा है ना गाना बुरा ना बजाना ) और दूसरा गीत आशा जी के साथ में है गीत के बोल हैं (पहली पहली बार मिले हैं दो दीवाने अच्छा जी)

1960 ही में एक फिल्म और आई लम्बे हाथ इस फिल्म में रफ़ी साहब ने चार गीत गाये महमूद जी के लिए पहले गीत के बोल हैं (प्यार की राह दिखा दुनिया को )


दूसरा गीत (अरे बस में नज़र टकराई )


तीसरा गीत जो आशा जी के साथ है गीत के बोल हैं(मोहब्बत कर के किया लोगे)


और इसी फिल्म लम्बे हाथ का चौथा गीत भी आशा जी के साथ है गीत के बोल हैं ( ओ दीवाने छोकरे राह मेरी ना रोक रे )


1960 ही में एक फिल्म  और और आई मियां बीवी राज़ी इस फिल्म में  साहब ने तीन गीत गाये पहले गाने के बोल हैं ( मैं हूँ भोला व्यापारी लाया हूँ ये चीज़ें प्यारी|) 


और दूसरा गीत जिसमें रफ़ी साहब के साथ खुद महमूद जी और सीमा देवी जी की भी आवाज़ है गीत के बोल हैं (तुम मेरे साथ हो )


और तीसरा गीत जिसमे रफ़ी साहब के साथ गीता दत्त जी की भी आवाज़ है गीत के बोल हैं (तूने ले लिया है दिल अब किया होगा )




जारी है। ......... 

No comments

Powered by Blogger.