Hui Sham Unka Khyal Aa Gaya Lyrics



Rizwan Ahmed 16-Nov-2020

गाना / Title: हुई शाम उन का खयाल आ गया - huii shaam un kaa khayaal aa gayaa

चित्रपट / Film: Mere Humdam Mere Dost 

संगीतकार / Music Director: Laxmikant Pyarelal 

गीतकार / Lyricist:Majrooh Sultan Puri 

गायक / Singer(s):Mohammad Rafi 



हुई शाम उन का ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
हुई शाम उनका ख्याल आ गया......  हुई शाम उनका ख्याल आ गया 

अभी तक तो होंठों पे था तबस्सुम का एक सिलसिला
बहुत शादमां थे हम उनको भुलाकर
अचानक ये क्या हो गया
के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया ... के चेहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया 
हुई शाम उनका ख्याल आ गया......  हुई शाम उनका ख्याल आ गया 
हमें तो यही था गुरूर गम-ए-यार है हम से दूर
वही ग़म जिसे हमने किस-किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामात की चाल आ गया ...
हुई शाम उनका ख्याल आ गया.वही ज़िंदगी का सवाल आ गया....
.  हुई शाम उनका ख्याल आ गया 

Post a Comment

0 Comments