The golden Sunday of cricket history

 फिर शुरू हुवा सुपर ओवर का वो ऐतिहासिक खेल जिस की कल्पना बड़े बड़े क्रिकेट के धुरंदरों ने कभी नहीं की होगी के कोई इस तरह भी बॉलिंग कर सकता है वो भी एक नहीं दो दो हिंदुस्तानी बॉलर , इंडियन क्रिकेट टीम जो हमेशा अपने धुरंदर बल्लेबाज़ों के नामों से पहचानी गई है लेकिन बॉलिंग लाइनअप के बारे में हमेशा इंडियन बोलरों को कमज़ोर ही समझा गया था 

Rizwan Ahmed 19-Oct-2020

दिन रविवार तारीख 18-oct 2020 ये दिन क्रिकेट इतिहास के सुनहरों पन्नों में दो हिंदुस्तानी बोलरों  के नाम पे दर्ज हो जाना चाहिए,

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन का मैच और रोमांच की तमाम हदें तोड़ते हुवे ये मच बराबरी पर ख़त्म हुआ , 

फिर शुरू हुवा सुपर ओवर का वो ऐतिहासिक खेल जिस की कल्पना बड़े बड़े क्रिकेट के धुरंदरों ने कभी नहीं की होगी के कोई इस तरह भी बॉलिंग कर सकता है वो भी एक नहीं दो दो हिंदुस्तानी बॉलर , इंडियन क्रिकेट टीम जो हमेशा अपने धुरंदर बल्लेबाज़ों के नामों से पहचानी गई है लेकिन बॉलिंग लाइनअप के बारे में हमेशा इंडियन बोलरों को कमज़ोर ही समझा गया था 

लेकिन पिछले कई सालों से अगर इंडियन टीम के अंदर बड़े बड़े बल्लेबाज़ों ने अपने बल्ले की ताक़त से सारी दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों को अपना दीवाना बनाया है तो हमारे बोलरों ने भी दुनिया के नामचीनी बल्लेबाज़ों की नाक में दम किया और उन्हें नाकों चने चबवाये हैं ,

लेकिन रविवार के आईपीएल के पंजाब और मुंबई वाले इस मैच में बुमरा और शमी ने जो किया उसकी कपालना करना भी किसी बड़े से बड़े क्रिकेट माहिर की समझ से परे था, 

हुवा कुछ यूं था पंजाब एलेवेन और मुंबई इंडियन का एक मैच जो टाई हो था जिसके बाद सुपर ओवर का खेल शुरू हुवा पहले बैटिंग करने उतरे पंजाब की टीम बल्लेबाज़ केएल राहुल और निकोलस पूरन क्रीज़ पर आये उनके क्रीज़ पर आने के बाद क्रिकेट का एक सुनहरी पन्ना तैयार हुवा जिसके जिसके हीरो थे जसप्रीत बुमराह उन्होंने जो इस ओवर में किया उसका पूरा लेखा जोखा कुछ इस प्रकार रहा, 


Ball 1: Bumrah to Rahul, 1 run, low full toss on off, full pace, drilled out straight to extra cover in the circle. 1/0

Ball 2: Bumrah to Pooran, OUT, caught by Anukul Roy. Pooran has his second duck in yet another super-over. This time in trying to open out his front leg and pump a Bumrah high full toss delivery over square leg, but instead getting hurried up and top-edging to the fielder running back over therel. 1/1

Ball 3: Bumrah to Rahul, 1 run, straying into the pads with another full-paced low full toss. Rahul swishes, but can't get past fine leg. 2/1

It's Hooda if you care.

Ball 4: Bumrah to Hooda, 1 run, another pad-lined full toss. Another mistimed-whip, and it's a clear two runs in this one by the time backward square leg can clean up, but Rahul wants the strike. 3/1

Ball 5: Bumrah to Rahul, 2 runs, another leg-whip, and this time there's time to come back for the second. Bumrah once again's just continuing with his masterclass, this time with pacy yorker after pacy yorker. 5/1




Ball 6: Bumrah to Rahul, OUT, LBWplumb. Rahul wants to be innovative, so he tries and reverse-scooping, but Bumrah's too quick, too dippy with his yorker and pinning him flush in front of middle on his boot .. 5/2. All out. MI need six runs to win the super over.

जिसके बाद मुंबई के बल्लेबाज़ डिकॉक और रोहित शर्मा बैटिंग करने क्रीज़ पर आये और फिर क्रिकेट के इतिहास का एक और सुनहरी पन्ना तैयार हुवा जिसको तैयार किया मोहम्मद शामी ने और उस ओवर का लेखा जोखा भी कुछ इसी प्रकार रहा, 


 Ball 1: Shami to de Kock, 1 run, well, well. Quinton's wants to scoop first ball, which turns into an inside-edge onto his own pad, which then rolls away into point .. 1/0. The equation: 5 runs | 5 balls

Ball 2: Shami to Rohit, 1 run, full-paced, full-length, on off. Sharma goes a little too hard on this lofted cover slice, losing a lot of shape and ending up with a miscued chip into sweeper somewhere .. 2/0

Ball 3: Shami to de Kock, 1 run, wide yorker. QdK slices, or rather squeezes his slice off the toe-end, deep point. This is where Punjab were when they messed it up, 3 balls | 3 runs

Ball 4: Shami to Rohit, dot, nails the yorker. Bang on the base of off, and even Rohit, EVEN ROHIT, can only jam it out to backward point .. 3/0. This is what Punjab did, and Mumbai are doing a Punjab, paying tribute

Ball 5: Shami to Rohit, 1 run, now Rohit wants to shuffle across and ramp it over the keeper, and he leading-edges it onto his pad, but they'll pocket a quick one before Shami can clean up. Meanwhile, KXIP decide to review as well to add some more spice .. 4/0

1 ball | 2 runs -- Heard this before? Like 10 minutes ago?

Ball 6: Shami to de Kock, ??, we're still waiting. So Quinton's squeezed this through the covers, under the diving fielder, and this time Quinton's dive back for the second catches him short. 1 runRun-outAnother Super-Over. This one just won't end. 5/1. Super-over 2.0 coming up!

जिसके बाद एक और सुपर ओवर हुवा फिर किया फर्क पड़ता है कोई हारे कोई जीते क्रिकेट इतिहास के दौर का सुनहरी दिन इतिहास में लिखा जा चूका था, दिन इस लिए लिख रहा हूँ क्योंकि रविवार को खले गए दो मैचों में एक ही दिन में तीन सुपर ओवरों का होना क्रिकेक्ट का सुनहरा दिन ही कहा जायेगा, जी हाँ रविवार को खेले गए पहले मैच में भी जो के कोलकाता नाईट राइडर और सन राइज हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में भी एक सुपर ओवर हुवा था, फिर बाद में मुंबई और पंजाब के मैच में दो दो सुपर ओवर का होना ये दर्शाता है के ये दिन क्रिकेट के इतिहास के सुनहरी पन्नों में दर्ज होना लाज़मी है,  

Thanks For Reading... 




No comments

Powered by Blogger.