जब कोहली से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया के क़ुरान मुसलमानो की एक मुक़द्दस पवित्र किताब है और इसे कोई नापाक इंसान नहीं छू सकता, इसे सिर्फ पाक लोग ही छू सकते हैं,
Rizwan Ahmed 07-Oct-2020
दोस्तों क़ुरान-ए-मजीद फ़ुरक़ान-ए-हमीद वो मुक़द्दस किताब है जिसे अल्लाह ने अपने पैगम्बर हज़रत मोहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम पर नाज़िल फ़रमाया है,
ये अल्लाह तआला का एक ऐसा मोजज़्जा है जिस कोई भी अक़ल और सहूर रखने वाला गैर मुस्लिम भी बिना तास्सुब की नियत से एक बार पढ़ले वो भी क़ुरान से मुतास्सिर (Impress) हुवे बगैर नहीं रह सकता, वो भी इसका अहतराम करने पर और इसकी सच्चाई मानने मज़बूर हो जाता है,
प्यारे दोस्तों बहुत सी ऐसी मिसालें मौजूद हैं जब भी किसी ने क़ुरान को झूठा साबित करने के लिए क़ुरान की जांच पड़ताल करने की कोशिस की तो वो बजाये इसके अंदर कमी निकालने के इसकी सच्चाई को माने बगैर ना रह सका और खुद ही उसके दिल में क़ुरान की इज़्ज़त घर कर गई ,
मै ऐसे नफरती बेवक़ूफ़ लोगों की बात नहीं कर रहा जो क़ुरान की किसी आयत को काट छांट कर लोगों में झुट और नफरत फ़ैलाने के लिए इस्तमाल करते हैं, ये बात हम सब अच्छी तरह से जानते हैं किसी भी बात को आगे पीछे से काट कर लोगों के सामने रख दो यक़ीनन उस बात का मतलब बदल जाता है,
मै आपका दोस्त रिज़वान अहमद आज मै आप सबके लिए क़ुरान और विराट कोहली के मुताल्लिक एक बहुत ही अहम जानकारी लेकर हाज़िर हुवा हूँ,
अगर आप थोड़ी भी क्रिकेट के बारे में जानकारी रखते होंगे तो आप हमारे देश की क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ज़रूर जानते होंगे,
विराट कोहली जिन्हे रन बनाने वाली मशीन भी कहा जाता है, वो अपनी बेहतरीन परोफोमेन्स और अपनी स्टाइलिश परसनेलिटी की वजह से भी दुनिया भर में मशूहर है, और उनकी बेबाकी से तो हर क्रकेट का चाहने वाला अच्छी तरह से वाकिफ ही है, भारत ही नहीं पूरी दिनिया में उंनके चाहने वालों और उनको फॉलो करने वाली की एक बहुत बड़ी तादाद है,
आप सबने विराट कोहली बहुत सी टीवी कमर्सिअल और ऐड में भी देखा होगा, दुनिया भर की बड़ी बड़ी ब्रांडेड कम्पनियां उन्हें अपना ब्रांड अम्बेस्डर बनाना चाहती हैं, लाखो करोडो दिलो की धड़कन हैं विराट कोहली,
एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने अलग अलग ब्रांड का ऐड करके 2019 में दो अराब से ज्यादा रुपया कमाया है,
दोस्तों मै आज के इस ब्लॉग में विराट कोहली की कमाई या उनके स्टारडम और क्रिकेट के बारे में बात नहीं करूँगा बल्कि आज मै आपको विराट कोहली के बारे में एक दिलचस्प जानकारी जो क्रिकेट से हट कर है वो देने जा रहा हूँ,
पिछले दिनों जब एक परफ्यूम बनाने वाली कम्पनी ने 2020 में आने वाले रमज़ान के महीने और आने वाली ईद की मुनासिबत से उन्हें एक एड ऑफर की तो उन्होंने क़ुरान-ए-करीम के मुताल्लिक अपने किन ख्यालातों इज़हार किया जो उन्हें दो किस्म के लोगो के दो किस्म के खयालतों का सामना करना पड़ा,
कुछ लोगों उन्हें अच्छा कहा और बहुत से लोगों ने उन्हें बुरा कहा, वो बात किया थी हमेशा की तरह मेरे इस ब्लॉग में बताया जायेगा लेकिन दोस्तों मै आपसे से एक गुज़ारिश कर रहा हूँ मेरा ये ब्लॉग अगर आपको पसंद आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने ख़यालात का इज़हार जरूर करें,
दोस्तों मीडिया के मुताबिक परफ्यूम बनाने वाली एक कम्पनी ने मुस्लिम मार्कीट को मुतास्सिर करने की नियत से एक परफ्यूम के एड की पेशकश की थी जिसमे उन्हें अपने एक दोस्त को तोहफे में क़ुरान पेश करते हुवे और परफ्यूम लगाते हुवा दिखाया जाना था, लेकिन दोस्तों हैरानी की बात ये है के भारी क़ीमत के बावजूद विराट ने उस एड को करने से मना कर दिया,
जब कोहली से इस बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया के क़ुरान मुसलमानो की एक मुक़द्दस पवित्र किताब है और इसे कोई नापाक इंसान नहीं छू सकता, इसे सिर्फ पाक लोग ही छू सकते हैं और इसके साथ साथ परफ्यूम में एलकोहल की शकल में एक खास केमिकल इस्तेमाल होता है जो मुसलमानो के लिए नाजायज़ है, इसलिए वो नहीं चाहते थे के उनके इस एड से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे, हालांकि उस कम्पनी ने और ज्यादा पैसे बढ़ा कर देने का ऑफर दिया लेकिन विराट साफ साफ इंकार कर दिया,
कुछ अरसे बाद ये बात जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो दो किस्म की राये उभर कर सामने आईं कुछ लोगो ने ये कहा के दरअसल कोहली हिन्दू हैं इसलिए उन्होंने मुसलमानो की किताब को हाथ में ना पकड़ कर अपनी नफरत का इज़हार किया हैऔर शायद उन्हें डर था उनकी ब्रादरी के लोग उनसे नाराज़ ना जाएँ, और कुछ लोगो ने कहा के कोहली ने एक दम सही किया है, खैर ये दुनिया है यहाँ हर किस्म के लोग रहते हैं मेरा अपना तो ये मानना है के अगर यही वजह थी इस एड ना करने की जो खुद कोहली ने बताई है तो उन्होंने ये बहुत अच्छा फैसला किया था या कोई और भी वजह थी तब भी ये सच है नापाक हालत में किसी जाती फायदे के लिए क़ुरान को छूना बहुत बुरा है,
अब आगे मुझे आपके कमेंट का इंतज़ार रहेगा कोहली का ये जो फैसला था सही था या गलत मुझे आपकी राये का इन्तिज़ार रहेगा, जयहिंद ,,
Thanks For Reading ...
0 Comments