Rizwan Ahmed 30-Oct-2020
एक याद के सहारे - इम्तिहान lyrics | इम्तिहान - एक याद के सहारे lyrics
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
जा बेवफा तुझे हम दिल से उतार देंगे
जा बेवफा तुझे हम दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
तेरे प्यार को हमने समझा था ज़िन्दगी
मेरी भूल थी वो शायद तेरी थी दिल्लगी
तूने की जो बेवफाई मुझको नहीं कोई घूम
दिल टूटना था टुटा अफ़सोस करे क्या हम
दिल टूटना था टुटा अफ़सोस करे क्या हम
जा बेवफा तुझे हमें दिल से उतार देंगे
जा बेवफा तुझे हमें दिल से उतार देंगे
एक याद के सहारे ज़िन्दगी गुज़ार देंगे
फरेबी तेरे वादे दिल से गुज़र गए
सवारने से पहले ही सपने बिखर गए
मेरी आँख से जो निकले वो अश्क ये कहेंगे
ग़म के भवर में
हम तो डूबे नहीं रहेंगे
ग़म के भवर में
हम तो डूबे नहीं रहेंगे
जा बेवफा तुझे हम दिल से उतर दीन्हे
जा बेवफा तुझे हम दिल से उतार देंगे.
Movie/album: इम्तिहान
Singers: विनोद राठोड़
Song Lyricists: फैज़ अहमद फैज़
Music Composer: अनु मलिक
Music Director: अनु मलिक
Music Label: टिप्स
Starring: सनी देओल
Release on: ४थ मार्च
0 Comments