Maa Baap Hindi Shayari

 



पिछड़ जाऊं मै किसी और से ये कब किसी ने सोचा है 

मेरा बच्चा रहे हमेशा मुझसे आगे बस बाप ने सोचा है.. 

#रिज़वान  



नज़र आता है कोई रंज ना कोई ग़म है टिकता 

सुना है बाप ज़िंदा हो तो काँटा भी नहीं चुभता।।

#रिज़वान   

Post a Comment

0 Comments