Yashasvi Jaiswal

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने केएल राहुल (14 गेंद) को पीछे छोड़ा.

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया. केएल राहुल के नाम 14 गेंद में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था.

यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स की पारी के पहले ओवर में 26 रन जड़े. उन्होंने नीतीश राणा के इस ओवर में दो छक्का और तीन चौका लगाया. 13 गेंद में अर्धशतकीय पारी में उन्होंने सात चौका और तीन छक्के लगा दिए

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज:

13 गेंद - यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, कोलकाता, आज

14 गेंद - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, मोहाली, 2018

14 गेंद - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, पुणे, 2022

आईपीएल के इस सीजन में निकोलस पूरन के नाम सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 15 गेंद  में अर्धशतक जड़ा था.

आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक:

यशस्वी जायसवाल- 13 गेंद

निकोलस पूरन- 15 गेंद

अजिंक्य रहाणे- 19 गेंद

जेसन रॉय- 19 गेंद

शार्दुल ठाकुर- 20 गेंद

आईपीएल की एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन बने:

27/0 - आरसीबी बनाम एमआई, चेन्नई, 2011 (अतिरिक्त: 7)

26/0 - आरआर बनाम केकेआर, कोलकाता, आज

26/0 - केकेआर बनाम एमआई, कोलकाता, 2013 (अतिरिक्त: 1)

25/0 - डीसी बनाम केकेआर, अहमदाबाद, 2021 (अतिरिक्त:1)

 


No comments

Powered by Blogger.